जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नवजात के लिए मां के दूध का महत्व बताया गया। यह भी बताया गया कि आजकल के जमाने में कई मां बच्चों को दूध नहीं पिलाती हैं, इसके के कारण कई परेशानी हो सकती है। बताया गया कि बच्चे के जन्म लेते ही मां का दूध क्यों जरूरी है और वह अमृत के समान क्यों है व उसका क्या महत्व है। जानकारी देते हुए कहा गया कि कई बीमारियों का बचाव अकेले मां का दूध करता है। इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं। गायनी और शिशु रोग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. डी हांसदा, अधीक्षक डॉ. आरके मंधान, उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी, डॉ. जुझार मांझी सहित गायनी विभाग की डॉ. शिखा रानी, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. केके चौधरी स...