भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को भागलपुर में नदियों के बढ़ रहे जलस्तर को लेकर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारी की रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया। एडीएम ने लाइफ जैकेट के संबंध में बताया कि 95 लाइफ जैकेट उपलब्ध हैं। 200 लाइफ जैकेट के लिए निविदा निकाली गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए भी 100 लाइफ जैकेट खरीदा जाए। जिलाधिकारी ने इस्माईलपुर के बिंद टोली में स्लोप खाली नहीं होने की जानकारी पर कहा कि जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता एवं स्थानीय दंडाधिकारी आज ही जेसीबी से इसे खाली करवाएंगे। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने बताया कि तटबंधों पर नजर रखी जा रही है। इस्माईलपुर के बिंद टोली अवस्थित स्पर संख्या 7 और 8 के बी...