देवघर, नवम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता के निर्देशानुसार राजकीय कृत मध्य विद्यालय बरमसिया में शनिवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक रोगों से बचाव के उपाय समझाना था। कार्यशाला में सदर अस्पताल, देवघर के मनोचिकित्सा विभाग की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अपर्णा रानी और साइकाइट्रिक सोशल वर्कर मोहम्मद शरीफ अंसारी ने बच्चों को मानसिक रोगों से संबंधित विशेष जानकारी दी। छात्रों को मानसिक रोगों के लक्षण, उनका निवारण, इलाज और उनसे कैसे बचाव किया जा सकता है, पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में छात्रों को यह समझाया गया कि मानसिक रोग किस प्र...