गंगापार, जुलाई 8 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजारोड बाजार स्थित आर के मार्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई, इस प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत कर शिक्षकों व अभिभावकों को आश्चर्य चकित कर दिया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्कूल के प्रबंधक रमाकांत मिश्र ने कहा कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। बच्चों ने प्रदर्शनी में जो भी मॉडल प्रदर्शित कर रखा है, इसकी जितनी प्रसंशा की जाए कम है। ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों में एक दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा होती है, उन्होंने मॉडल प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...