सीतामढ़ी, जून 29 -- शिवहर। जन सुराज पार्टी के जिला इकाई ने रविवार को मोहारी गांव में जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के जिला महासचिव रामाधार साह ने कहा कि गरीबी से उवरने का एकमात्र रास्ता शिक्षा है। उन्होंने बेहतर शिक्षा एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इस बार वोट करने की अपील लोगों से की। कहा कि गरीबी को मैं करीब से देखा हूं। मेरा अनुभव है कि गरीबी से उबरने का एक मात्र रास्ता शिक्षा है। चुनाव आयोग ने पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में स्कूल का बस्ता दिया है, जो कि शिक्षा का प्रतीक है। पार्टी आगामी चुनाव में 243 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सभा में वरिष्ठ नेता नीरज कुमार सिंह,जिला महिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी, जिला प्रभारी अवधेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,भिक्खू साह,...