सहारनपुर, मई 29 -- देवबंद बच्चों के बौद्धिक विकास और रचनात्मक कौशल निखारने के लिए आइडियल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मैथ्स पजल, स्टोरी टेलिंग, पिक्चर पजल, लिसनिंग स्किल्स, लर्निंग स्किल्स और चित्रकला जैसी कई गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान छात्राओं ने बेकार वस्तुओं से सजावट का सामान भी बनाया। प्रधानाचार्या नौशाबा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करने का मंच प्रदान करते हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ टीम वर्क की भावना विकसित होती है। बताया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 29 मई को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...