किशनगंज, जुलाई 31 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। दिघलबैंक प्रखंड के दर्जनों प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग और कॉपी का बुधवार को वितरण किया गया। यह पहल शिक्षा विभाग के छात्र सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत की गई। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक संसाधनों की सहायता प्रदान करना है। इस दौरान छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी जगहों पर एकबार फिर से नए बैग और कॉपियां पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पिछले वर्ष भी एक से बारह कक्षा तक के बच्चों के बीच सरकार द्वारा मुफ्त में बैग,कापी, किताब सहित अन्य सामग्रियों का मुफ्त वितरण किया गया था। शिक्षकों ने भी लगातार दूसरे वर्ष सरकार द्वारा किए गए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में पढ़ाई के प...