सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- परसौनी। छात्रों में शासन, बाल अधिकारों व नागरिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के सरकारी विद्यालय में अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी खिरोधर में बाल सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान शिक्षक हरीशचंद्र प्रसाद ने की। इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार एवं पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज, गांधी फेलो के पूनम मालवी ने छात्र छात्राओं को बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोकतांत्रिक चर्चाओं तथा स्थानीय शासन संरचनाओं की भूमिकाओं एवं जिम्मेदारियों बाल अधिकारों के प्रति विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बाल ग्राम सभा के माध्यम से निर्णय लेने की प्रक्रिया में बच्चों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना आदि पर भी ज...