जहानाबाद, जनवरी 15 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बसन बिघा गांव में संकल्प से सक्षम फाउंडेशन के द्वारा गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए और उनके कल्याण के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाजसेवी रवि कुमार ने बताया कि बच्चों के कल्याण हेतु कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें बच्चों को पुस्तक, कलम एवं पेंसिल दी गई तथा प्रत्येक सप्ताह में बच्चों को निशुल्क दूध केला इत्यादि खाद्य पदार्थ दिया जाएगा। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर रामेश्वर उच्च विद्यालय के शिक्षक अनीश कुमार, बबन समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इन्होंने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर संतोष कुमार, कुंदन कुमार, आजाद कुमार समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...