चाईबासा, जनवरी 4 -- गुवा, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत आधार देने की दिशा में प्रेरणादायी पहल करते हुए मानवाधिकार परिषद झारखंड प्रदेश के महासचिव रामहरि पेरियार ने गुवासाई स्थित अबुआ क्रीड़ा विद्यालय प्ले स्कूल में अध्ययनरत लगभग 30 जरूरतमंद बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और रबर का वितरण किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से संवाद करते हुए रामहरि पेरियार ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है तो केवल सही दिशा, मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन की। उन्होंने बच्चों से नियमित स्कूल जाने, मन लगाकर पढ़ाई करने और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ...