घाटशिला, दिसम्बर 29 -- बहरागोड़ा। संकल्प फाउंडेशन द्वारा गरीब, पिछड़े एवं आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार देने के उद्देश्य से संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र में रविवार को मैत्री संगठन बहारागोड़ा की ओर से सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए अध्ययन सामग्री प्रदान की गई तथा उन्हें शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों का महत्व समझाया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने मैत्री संगठन और संकल्प फाउंडेशन के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...