मेरठ, अक्टूबर 7 -- सोमवार को दिल्ली रोड स्थित शाप्रिक्स मॉल में सनी एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से 'मेरा रंग दे बसंती चोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणेश वंदना और देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैंके टिल्लू भाई ने बच्चों के बीच पहुंचकर उत्साह बढ़ाया। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश देखने को मिली। सोमवार को शाप्रिक्स मॉल में 'मेरा रंग दे बसंती चोला नामक एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर कलाकार सलीम जैदी उर्फ टिल्लू भाई को आमंत्रित किया गया। उनके मंच पर पहुंचने से पहले बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। टिल्लू भाई को सम्मान...