गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के खंभरा में दुर्गा पूजा के मौके पर माता रानी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा इन दिनों कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहे हैं। इस बीच सोमवार रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गांव के बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता कराई गई और बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों सहित तमाम प्रतिभागियों की हौसला-आफजाई के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य सरिता देवी, खूबलाल भाई, पूजा कमेटी के अध्यक्ष संजय सिंह, शंकर यादव, सुबोध सिंह, प्रदीप सिंह, अजय शर्मा, रंजन सिंह, यमुना सिंह, आशीष सिंह, उपेन्द्र सिंह, कृष्णा दास, अवध सिंह, आनंद सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...