गढ़वा, दिसम्बर 12 -- रमना। ऊर्जा मुनि फाउंडेशन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र मूर्ति टोला के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर शुक्रवार को 45 बच्चों के बीच गर्म कपड़ों के साथ बिस्किट और टॉफी का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर ऊर्जा स्रोत के प्रबंधक आदित्य राठौर ने कहा कि कंपनी की ओर से देशभर में सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उसके तहत बच्चों के बीच ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बिजली के बचत को लेकर ऊर्जा स्रोत के तहत पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम लगाने का काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...