हजारीबाग, फरवरी 19 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कल्हाबाद में कक्षा नवम के छात्र छात्राओं के बीच सरकार से प्रदत्त पुस्तक का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक शशि भूषण प्रसाद ने बच्चों के बीच डिक्शनरी, व्याकरण, सामान्य ज्ञान और एटलस की पुस्तकें वितरण किया। उन्होंने बच्चों को पुस्तकों का सदुपयोग करने की बात कही। कहा कि विद्यार्थियों के लिए पुस्तक से बड़ा और अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता है। मौके पर शिक्षक प्रेमप्रकाश प्रजापति, संजय कुमार, शंकर प्रसाद, रामचन्द्र प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...