सीवान, सितम्बर 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर तमाम स्कूलों में कृमि दवा खिलाकर कृमिमुक्त बनाने में एक अभिनय के रूप में चल रहा है। जिसमें एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बच्चों कृमि की दवा एड्बेडाजिल दवा खिलाई जा रही है। जिस कार्यकम को लेकर प्रखंड के तमाम स्कूलों में बच्चों को जागरूक कर कृमि की दवा खिलाई जा रही है। जिस कार्यकम को लेकर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलूआ में हेडमास्टर जितेंद्र कुमार और तमाम शिक्षकों के सहयोग से कृमि मुक्त को लेकर बच्चो के बीच एड़बेंडजोल दवा का वितरण किया गया। बच्चो को भोजन करने के बाद इस दवा का वितरण किया गया। हेडमास्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि कृमि बच्चों को अंदर से कमजोर बना देती है। जिससे बच्चों को भूख नहीं लगता है और शरीर कमजोर होता जाता है और उसका मानसिक विकास रुक जाता है। कृमि क...