हरिद्वार, जून 25 -- लालढांग, संवाददाता। सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी शिक्षकों और वार्डनों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें उन्हें सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा तथा साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड और खेलों के माध्यम से जीवन कौशल पर केंद्रित कार्क्रमों के बारे में बताया गया। डेवलपमेंट कंसोर्सियम संस्था ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, लालढांग में यह सेमिनार आयोजित किया। इसमें 45 शिक्षकों और वार्डनों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक कौशलों से सुसज्जित करना और विद्यार्थियों की मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करने के लिए अनेक व्यावहारिक गतिविधियां कराई गईं। सभी प्रतिभागियों ने गहरी रुचि के साथ सीखा और नियमित रूप से अपने विद्यालयों में लागू करने का संक...