पटना, फरवरी 20 -- बच्चे अपनी नवाचारी प्रतिभा से किसी भी समस्या के लिए समाधान के रूप में प्रोटोटाइप तैयार करेंगे। स्कूल उनके आइडिया को पेटेंट कराएगा। दरअसल, सीबीएसई ने स्कूलों में 'स्कूल इनोवेशन क्लब के गठन को लेकर आदेश जारी किया है। मान्यता प्राप्त स्कूलों को इसकी स्थापना करनी है। इसके तहत छठी से 12वीं तक के बच्चे गतिविधि में शामिल होंगे। इनोवेशन काउंसिल के बच्चे नवाचारी प्रतिभा का प्रयोग कर के विभिन्न तरह के समस्याओं के लिए समाधान के रूप में प्रोटोटाइप विकसित करेंगे। इसमें शिक्षक भी आइडिया से प्रोटोटाइप विकसित कर सकेंगे। बच्चों के बीच स्कूल इनोवेशन कॉन्टेस्ट होगा, जिसमें बेहतरीन आइडिया वाले बच्चों को प्रोत्साहित, उनकी हैंडहोल्डिंग और उनके आइडिया को पोषित किया जाएगा। चयनित नवाचारी आइडिया को विस्तृत रूप देने के लिए और पेटेंट फाइन कराई जाएग...