लोहरदगा, अगस्त 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।शिक्षा विभाग, लोहरदगा की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में बुधवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त डा ताराचंद ने की। सर्वप्रथम जिले में संचालित पलाश लर्निंग प्रोग्राम की समीक्षा की गई। अन्य छूटे हुए विद्यालयों को भी आच्छादित करने को कहा गया।डीसी ने सभी बीपीओ, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सौ फीसदी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, शिक्षकों की उपस्थिति सभी विद्यालयों में सौ फीसदी सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र से प्राथमिक विद्यालय में नामांकन, प्राथमिक से माध्यमिक, माध्यमिक से उच्च विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का ट्रांजिशन सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कोई भी बच्चा विद्यालय ज...