गाज़ियाबाद, मई 3 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थानाक्षेत्र में बच्चों के झगड़े के बाद पड़ोसी का गेट तोड़ने का प्रयास और तमंचे व डंडे लहराकर धमकी देने का मामला सामने आया है। 30 अप्रैल की घटना में शुक्रवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अर्थला में रहने वाले मेहंदी हसन के बच्चे 30 अप्रैल को घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों का पड़ोसी सरवर अल्वी के बच्चों से झगड़ा हो गया। उन्होंने समझा-बुझाकर बच्चों को शांत करा दिया। आरोप है कि रात 11 बजे सरवर, उसका बड़ा बेटा, जाकिर कबाड़ी, अमन, शाहरुख व शादाब और पांच-छह अज्ञात लोग शराब पीकर उनके गेट पर आ धमके। गाली देते हुए गेट खोलने के लिए कहा। मगर उन्होंने नहीं खोला। आरोपियों ने गेट तोड़ने की कोशिश की और इसी दौरान आरोपियों ने तमंचे व डंडे लहराए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस का वाहन आने की ...