फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 18 -- नवाबगंज। सिरौली गांव की सुनीता देवी एक विद्यालय में काम करती है। शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे वह घर पर मौजूद नहीं थी और उनका 16 वर्षीय पुत्र कमलेश घर के बाहर बच्चों से साथ खेल रहा था। उसी समय बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला व उसकी पुत्रियों ने कमलेश को जमकर मारपीट कर दी। बचाने आए बड़े भाई रामू व उसकी पत्नी को भी मारपीट कर दी। मारपीट में कान का एक कुंडल गिर जाने का आरोप लगाया। थाने पहुंची सुनीता देवी ने पुलिस को महिला व उसकी पुत्रियों के खिलाफ तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...