लखनऊ, फरवरी 16 -- डीएवी इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने लोकगीत, लोक नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण एमएलसी इंजी अवनीश कुमार सिंह ने किया। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य संजय मिश्र ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ सत्यकाम आर्य, एवं प्रबंधक मनमोहन तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ केके पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार मिश्र, सुधा शर्मा, महाविद्यालय विधि विभाग के प्राचार्य प्रो संजय तिवारी के साथ गजेद्र सिंह, देवेंद्र सिह, नरेंद्र देव, मोतीनगर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लीना मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...