देहरादून, सितम्बर 18 -- देहरादून। काठबंगला बस्ती में आर्यन ग्रुप संस्था की ओर से यहां पचास बच्चों की पढ़ाई के लिए बने केंद्र को बचाने को कदम उठाए गए हैं। यहां मलबे एवं पानी से बचाव को संस्था ने 150 कट्टे, एक ट्राली मलबा भेजा है और मजदूर लगाए हैं। मैड संस्था ने यहां पहुंचकर नुकसान की जानकारी दी। संस्था के सचिव सुपोष गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्थानीय पार्षद ने जेसीबी की व्यवस्था की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...