लखनऊ, दिसम्बर 6 -- -दवाओं के साथ खानपान में सुधार और मोबाइल से दूर रहने की सलाह दे रहे डॉक्टर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मोबाइल बड़ों की ही नहीं बच्चों की सेहत भी बिगाड़ रहा है। महज 10 से 16 साल की उम्र में उन्हें तमाम तरह की गंभीर बीमारियां घेर रही हैं। केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल के मानसिक व बाल रोग विभाग में मोबाइल से होने वाली तमाम तरह की परेशानियों को लेकर बच्चे आ रहे हैं। केजीएमयू-बलरामपुर अस्पताल के मानसिक और बाल रोग विभाग में हर हफ्ते 200 से अधिक बच्चे मोबाइल के अत्याधिक इस्तेमाल से होने वाली परेशानियां लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें 90 फीसदी बच्चों की 10 से 16 साल की है। 60 फीसदी लड़के और 40 लड़कियां शामिल हैं। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि बच्चों की सेहत मोबाइल फोन की वजह से कई तरह से बिगड़ रही है।...