मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बच्चों की शिक्षा से ही गांव की तस्वीर बदलेगी। इसलिए सभी माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध रहें। बच्चों की शिक्षा में यदि कोई बाधा आती है तो वे हमेशा उसे दूर करने के लिए समर्पित रहेंगे। निगम में शामिल कजियाना गांव में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मेयर अरुण राय ने यह बात कही। इन्होंने एनडीए के द्वारा आठ फरवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इसदौरान इनके द्वारा असहाय लोगों को कंबल व अन्य सामान भी प्रदान किया गया। मौके पर मनीष कुमार सिंह, अजय प्रसाद, शमसूल हक, बद्री प्रसाद राय और अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...