चाईबासा, सितम्बर 15 -- जगन्नाथपुर। अपने बच्चों की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर माताओं ने रविवार को निर्जला उपवास रखकर जितिया पर्व मनाया। सुबह से ही माताएं स्नान-ध्यान कर पूजा की तैयारी में जुट गईं। राम महावीर मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति के साथ माताओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर पंडित केदारनाथ मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई और माताओं को आशीर्वचन सुनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...