सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के बर्डपुर नंबर तीन गांव के टोला नागचौरी स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को कॅरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान नेहरु इंटर कॉलेज ककरहवा के प्रभारी प्रधानाचार्य विद्या शंकर कुशवाहा ने बच्चों व अविभावकों से कहा कि आज के परिवेश में बच्चे ही सबसे बड़े धन होते हैं। बच्चों की रुचि किस क्षेत्र में हैं यह हर अविभावकों को ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद बच्चों को उस दिशा में पढ़ाते हुए जोड़ना चाहिए। बच्चों को योग शिक्षा, स्वास्थ शिक्षा, खेलने कूद शिक्षा, आर्ट शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा आदि के क्षेत्रों में सामाजिक रुझान किए जाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य विमलेश कुमारी, सहायक अध्यापक डाली पटेल, रामविलास जायसवाल, मु. इद्रीस खां, तेज बहादुर आदि मौजूद रहें...