नई दिल्ली, जून 13 -- बच्चे छोटे हों या बड़े, अपने पैरेंट्स से अक्सर किसी ना किसी चीज की जिद करते ही रहते हैं। बस बचपन में उनकी ये जिदें जरा ज्यादा होती हैं और बड़ी बेतुकी भी। अब बच्चों की कुछ फरमाइशें पूरी करना तो ठीक है लेकिन हर बार अगर आप बच्चे की जिद मान लेते हैं, तो ये कहीं से भी सही नहीं। जब बच्चा अपनी बेतुकी बात भी जिद कर के आप से मनवा लेता है, तो उसे फिर इसी की आदत लग जाती है। बच्चे को लगने लगता है कि वो बिना एफर्ट के सब कुछ पा सकता है, जो आगे चलकर उसकी पर्सनेलिटी, डिसिप्लिन और इमोशनल कंट्रोल को इफेक्ट करता है। आइए जानते हैं बच्चों की कुछ ऐसी ही जिद, जिन्हें पैरेंट्स को कभी भी नहीं मानना चाहिए, भले ही वो कितना भी गुस्सा करें या रोएं।जब 'अभी के अभी चाहिए' वाली जिद करे बच्चा कुछ बच्चे इतने जिद्दी होते हैं कि उन्हें सब कुछ तुरंत ही चा...