लखनऊ, फरवरी 16 -- पीजीआई न्यू डिफेंस कॉलोनी में दो बच्चों की बहादुरी से चोर को दबोचा गया। वहीं, चोर के साथी ने बच्चों पर बांके से हमला का प्रयास किया। साथी के पकड़े जाने पर आरोपित भाग निकला। उतरेठिया निवासी शशांक और रुद्र सिंह घर के बाहर बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक आए। निर्माणाधीन साइट पर पड़े लोहे को उठा कर ले जाने लगे। बच्चों ने उन्हें रुकने के लिए कहा। टोके जाने पर बाइक सवार हमलावर हो गए। बांके से बच्चों पर प्रहार करने का प्रयास किया पर बच्चे किसी तरह से बच निकले और शोर मचाया। हल्ला होने पर बाइक सवार भागने लगे। शशांक और रुद्र ने एक बदमाश को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर पीजीआई रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शमशेर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बाइक और चुराया गया लोहे का सामान मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...