हरिद्वार, सितम्बर 11 -- गैर आवासीय विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्रों (एनआरएसटी) के अनुदेशकों के लिए बहादराबाद सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। ब्लॉक विकास अधिकारी मानस मित्तल और खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर के दिशा-निर्देश में दोजो मेराकी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बहादराबाद और भगवानपुर ब्लॉक के 35 अनुदेशकों ने भाग लिया। बैठक में एनआरएसटी कार्यक्रम के प्रभावी संचालन, आगामी तीन माह की कार्ययोजना और बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। दोजो मेराकी फाउंडेशन से हरजिंदर सिंह ने सहभागियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से योजनाबद्ध कार्यों की जानकारी दी और अगले चरण की रणनीति समझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...