श्रावस्ती, मई 25 -- श्रावस्ती। सिरसिया विकास क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज गब्बापुर में चल रहे समर कैंप में पांचवे दिन रविवार को छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कैम्प की शुरुआत व्यायाम से किया गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के अधीक्षक डा. प्रवीण कुमार ने बच्चों को बेसिक लाइफ सपोर्ट, सीपीआर व आकस्मिक उपचार में काम आने वाली दवाइयों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि इस समय भीषण गर्मी हो रही है। ऐसे में धूप में घर से बाहर न निकले, घर में ओआरएस का घोल, ग्लूकोज, पैरासिटामोल, आईबुप्रोफेन या एस्पिरिन के साथ ही चिपकने वाली पट्टियां, जालीदार कपड़े की पट्टी आदि जरूर रखें। यह प्राथमिक उपचार में काम आने वाली दवाएं व वस्तुएं हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. रमेश कुमार, प्रवक्ता मनोज कुमार शास्त्री, मोहिनी देवी, रमेश...