शामली, मई 28 -- थानाभवन क्षेत्र के गांव मरगूबगढ स्थित मदरसा दारूल उलूम में बच्चों की तालीम की गुणवत्त जानने के लिए बाहर से आये उलेमाओं ने जांच की। मंगलवार को मदरसे में जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारी पहुंचे। जिला सदर मौलाना साजिद कासमी ने कहा कि यह मदरसा हजरत हकीमुलउम्मत मौलाना अशरफ अली साहब थानवी रहमातुल्लाह अलैहि की बयादगार है। जिसमे महाना तालीमी जायजा हुआ।मौलाना मुफ्ती साजिद कासमी ने बच्चों का इंटव्यू लिया और उनको पढाये जा रहे सब्जेक्ट के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बच्चों ने पूछे गए सवालों के जवाब दिये। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल लतीफ कासमी, मौलाना मुफ्ती हसन नोमानी, मौलाना सुऐब साहब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...