नई दिल्ली, जुलाई 30 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल में हुए भीषण हादसे में सात बच्चों की मौत ने राजस्थान के लोगों को ही नहीं, समूचे देश को झकझोर दिया है। स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर बच्चों की मौत से सभी विचलित हो उठे हैं। पढ़ाई के दौरान अचानक छत गिरना और मासूम जिंदगियों का यूं खत्म हो जाना किसी भी देश और तंत्र के लिए शर्मनाक है। यह हादसा सिर्फ एक इमारत की छत के गिरने का नहीं, भरोसे के ढांचे के ढहने का है। इस घटना ने देश भर के जर्जर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों में दहशत पैदा कर दी है और उन्हें चिंता में डाल दिया है। हर सुबह सरकारी स्कूलों की मीठी घंटियां अभावों में पल-बढ़ रहे बच्चों को बुलाती हैं। मगर अब वे बच्चों को डरा भी रही होंगी। विडंबना है कि इस देश में अब कुछ-न-कुछ अक्सर गिरता ही रहत...