ललितपुर, दिसम्बर 17 -- बच्चों को बेहतर शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य व अनुकूल वातावरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कम्पोजिट विद्यालय सिविल लाइन का औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं व पठन पाठन कार्य का जायजा लिया। बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगाई। वहीं बच्चों से संवाद कर विद्यालय में शिक्षण कार्य, मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि आज के बच्चे देश का भविष्य है उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उसे निखारना हम सब की जिम्मेदारी है, इसमें कहीं कोई लापरवाही ना हो। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 309 के सापेक्ष 163 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में तीन सहायक अध्यापक, तीन अनुदेशक व एक शिक्षा मित्र कार्यरत है। जिनमें सहायक अध्यापक पुनीता खरे वाल्य दे...