गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के नागरिक अस्पताल में अब 5 वर्ष तक के बच्चों की आंखों के ऑपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसकी शुरुआत गुरुवार को आंख जांच के लिए आए बच्चों से की गई और शुक्रवार को पहली बार स्थानीय अस्पताल में बच्चे की आंख का ऑपरेशन किया जाएगा। नागरिक अस्पताल में आंख के रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, बीते सप्ताह में दैनिक ओपीडी 82 तक पहुंच गई थी। आंख रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशांत रवि प्रकाश ने हाल ही में अस्पताल में बैठना शुरू किया है और 5 दिसंबर को पहली बार 10 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया था। अब उन्होंने 5 वर्ष की उम्र तक वाले बच्चों की आंखों के ऑपरेशन करने शुरू कर दिए हैं। -------- - पुतली हिलने के रोग का इलाज: डॉक्टर रवि प्रकाश के अनुसार, यह सुविधा उन बच्चों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी, ...