बांदा, नवम्बर 21 -- बांदा। संवाददाता शहर के हज़रत मौलाना सिद्दीक़ मेमोरियल इंटर कॉलेज गूलरनाका में बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। डॉक्टर सुहेब रफी़क प्लास्टिक सर्जन उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहने की सलाह दी। फिजिशियन डा. मोहम्मद रफी़क, डा. शबाना रफी़क, डा. मोनिका सक्सेना, डा. प्रज्ञा प्रकाश, 14 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बच्चों की जांच की। कार्यक्रम में चिराग फाउंडेशन की प्रबंधक डा. सबीहा रहमानी और विशेष सलाहकार चिराग फाउंडेशन प्रोफेसर दीपाली गुप्ता प्राचार्य महिला डिग्री कॉलेज ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन चिराग़ फाउंडेशन और रफी़क़ शबाना चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। दवा वितरण में सिंबायोटिक फार्मा का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्...