मधेपुरा, जून 19 -- कुमारखंड, निज संवाददाता । प्रखंड के रामनगर महेश पंचायत के खूंटीरही वार्ड 8 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 49 पर बुधवार को कैंप लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार के निर्देश पर आरबीएसके टीम द्वारा आयोजित जांच कैंप में मुफ्त दवा के साथ समुचित सलाह दी गयी। कैंप के दौरान डॉ सावित्री कुमारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषक क्षेत्र के सभी उपस्थित 80 बच्चों का इलाज किया गया। इसमें सर्दी, खांसी, वायरल बुखार, पेट दर्द, कमर दर्द, एनीमिया, अति कुपोषित, विटामिन ए व डी एवं कैल्शियम की कमी, आयरन की कमी, दिव्यांगता, जन्मजात दोष, आंख कान नाक गला रोग से ग्रसित, चर्मरोग से पीड़ित बच्चों, जन्मजात हृदय संबंधित रोग की जांच की गयी। कैंप में उपस्थित बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड बनाया गया। मौके पर एएनएम र...