हरदोई, नवम्बर 8 -- हरदोई। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बच्चों के लिए साहित्य उत्सव ज्ञानस्थली का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। प्रिंसिपल लीना सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के संचालक शिखर अग्रवाल ने कहा कि यह उत्सव बच्चों की अभिव्यक्ति की शक्ति को जीवंत बनाता है। उनमें सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करता है। साहित्य उत्सव में बच्चों ने हिंदी वाद-विवाद, अंग्रेजी वाद-विवाद, अंग्रेजी कहानी कहने तथा हिंदी कहानी कहने की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपना टैलेंट प्रदर्शित किया। बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी कविताओं व कहानियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सेंट जेम्स स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, एमआर जयपुरिया स्कूल संडीला, जय विद्या एक्सीलेंस सेंटर ऑफ एजुकेशन और न्यू हाई स्कूल के विद्यार्थियों ...