आगरा, अक्टूबर 1 -- कारगिल पेट्रोल पंप के पास सिंकदरा स्थित मेडिशाइन न्यूरो एंड चाइल्ड क्लीनिक में विशाल न्यूरो और बाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। दर्जनों बच्चों और परिवारों ने भाग लेकर निशुल्क परामर्श का लाभ उठाया। न्यूरोफिजिशियन डॉ.नवनीत अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के शिविर से न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। समय पर परामर्श मिलने से गंभीर समस्याओं को रोका जा सकता है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.मेघा अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का सही पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच उनके संपूर्ण विकास के लिए बेहद जरूरी है। शिविर में बच्चों के सामान्य स्वास्थ्य जांच, पोषण परामर्श और न्यूरोलॉजिकल स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। लोगों ने इस पहल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...