लखनऊ, सितम्बर 11 -- बच्चों के आधार बॉयोमीट्रिक अपडेट जरूरी है। पहला अनिवार्य बॉयोमीट्रिक अपडेट पांच से सात वर्ष के बीच और दूसरा 15 से 17 वर्ष के बीच कराना होता है। इसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय के डीडीजी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहयोग से अपडेट के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिलों के बीएसए, डीआईओएस, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बच्चों के आधार में अनिवार्य बॉयोमिट्रिक अपडेट जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्कूलों में बड़े स्तर पर कैम्प भी लगाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...