हापुड़, जुलाई 2 -- तहसील क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूक किया गया। प्रधानाचार्या अनीता सत्य ने कहा कि बच्चों को सम्मान और आत्मीयता का अनुभव कराना था। जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों के मन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और वे शिक्षा के प्रति अधिक प्रेरित होते हैं। इसके बाद मां के नाम के पेड़ कार्य्रकम के तहत स्कूल के परिसर में ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया ने पौधा रोपण किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान अब्बास मस्तान, फारूख, निमिषा सिंघल, संगीता पाठक, रेनू गौतम, मंजू रानी, ज्योति रानी, सुशील तोमर, अक्षय राणा,...