मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में सोमवार को टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण को समन्वय बैठक हुई। सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में टीकाकरण के सुदृढ़ीकरण के लिए समन्वय बैठक हुई। अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने की। टीकाकरण कार्यक्रम अधिकारी रजनी त्यागी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कम हो रहा है। इसलिए पालिका सभासदों का सहयोग बेहद जरूरी है। नगर पालिका परिषद सभासद मुजीबुर रहमान अंसारी ने कहा कि सभी का सहयोग जरूरी है। पालिका सभासद राकेश दानव ने कहा कि एएनएम पालिका सभासद व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूरी सूचनाओं अवश्य पोस्ट करें ताकि सभासद सकारात्मक सहयोग कर सकें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रजनी त्यागी ने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंन...