गंगापार, मई 30 -- कस्बा स्थित श्री लालबहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में बच्चों को स्वर्ण प्राशन की दवा निःशुल्क पिलाई गयी। प्रधानाचार्य प्रो विजय प्रकाश भारती ने बताया कि बताया कि जन्म से 16 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को ड्रॉप के माध्यम से औषधि दी जाती है, जिससे काफी सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। लेकिन पुष्य नक्षत्र पर पिलाने से विशेष प्रभाव देखने को मिलते हैं क्योंकि इस दिन ग्रहों की शक्तियां ज्यादा होती है। बाल रोग विभाग के डा आरएस वर्मा ने कहा कि स्वर्णप्राशन संस्कार का उल्लेख कश्यप संहिता और सुश्रुत संहिता में भी है। इस अवसर पर डा एसपी पाल, डा कैलाश प्रसाद, डा प्रियंका सिंह, डा अवनीश पाण्डेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...