नैनीताल, अप्रैल 24 -- गरमपानी। खैरना-रानीखेत से सटे बोहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र पोखरी में गुरुवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बच्चों और परिजनों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। साथ ही बच्चों और महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार बनाया गया। इसमें झंगोरे की खीर, केले, संतरा, तरबूज, पपीता आदि शामिल रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विनीता बिष्ट ने बच्चों और महिलाओं को हरी सब्जी, फल, दलिया में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दी। इस दौरान पोषण सामग्री के साथ गिफ्ट भी बांटे गए। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभा नेगी, सरिता नैनवाल, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...