हरिद्वार, दिसम्बर 31 -- अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखंड के निर्देश पर एसएसपी कार्यालय सभागार में ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार निशा यादव ने की। बैठक में गुमशुदा बच्चों और महिलाओं की तलाश, संरक्षण व पुनर्वास से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी निशा यादव ने कहा कि प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं लापता होती हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में उनकी सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों और महिलाओं के हितों की अनदेखी न की जाए। यदि कोई बच्चा या महिला जोखिम की स्थिति में मिले तो तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। बच्चों के मिलन...