चतरा, जून 21 -- चतरा, प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिक्षकों और बच्चों ने योग किया। बारिश के बाबजूद बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। विद्यालय के आर्यभट्ट हाल में बच्चों को योग कराया गया। पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक डॉ. मनीष कुमार, राजीव पांडेय व संजय पांडेय ने किया। बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी योगाभ्यास किया। योगाभ्यास की शुरुआत मंगलाचरण से हुई विभिन्न प्रकार के आसन तथा प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तदोपरांत अंत में शांति पाठ एवं संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...