गौरीगंज, मई 15 -- अमेठी। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम के बाद अब छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। 12 वीं में जिले के लगभग 24 हजार बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। जिसके बाद बेहतर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभी से ही मंथन शुरू हो गया है। सुविधा सम्पन्न परिवार आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को बड़े शहर भेजना चाहते हैं तो वहीं मध्यम वर्गीय अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जिले में मौजूद सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। लेकिन सबको अच्छे पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलना सम्भव नहीं दिख रहा है। जिले में बेहतर शिक्षा संस्थानों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में बच्चों व अभिभावकों के सामने चुनौती बढ़ गई है। जिले में संचालित कालेजों में उपलब्ध सीटें जिले में ...