आजमगढ़, मई 20 -- रानी की सराय। क्षेत्र के डोडोपुर स्थित माडर्न पंकज इंटर कालेज में सोमवार को टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान आयोजित किया गया। मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए एसडीएम निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता ने कहा बच्चे आने वाले कल के भविष्य है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। दसवीं के छात्र अनिरुद्ध यादव के जिले की मेरिट सूची में शामिल होने पर सम्मानित करते हुए बधाई दी। टॉपर छात्र- छात्राओं को साइकिल, मेडल के साथ ही नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रामप्यारे यादव, चंद्रपति यादव, सचिन श्रीवास्तव, जितेंद्र आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...