चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र स्थित संत अगस्तीन उच्च विद्यालय खेल मैदान में गुरुवार को संत अगस्तीन दिवस का समापन धूमधाम से किया गया। समापन दिवस पर विद्यालय का वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद जोबा माझी ने की। सांसद जोबा माझी ने कहा कि मैं बतौर सांसद पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। विद्यालय परिवार हमेशा स्नेह व प्यार दिया। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से स्कूली बच्चों का मानसिक व शरीरिक विकास भी होता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को हर एक काम मन लगाकर अनुशासन के साथ करने को कहा। कहा कि बच्चे पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे तब ही हमारे सपने साकार होंगे। इससे पूर्व उन्होंने मशाल जलाकर व झंडोत्तोलन कर खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा किये...