एटा, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-05 के तहत मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंडलाआयुक्त संगीता सिंह, डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने छात्र,छात्राओं,महिलाओं को सुरक्षार्थ, स्वावलंबन सशक्तिकरण को चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे जागरू किया। अधिकारियों ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एंबुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। डीआईजी ने बच्चों को सोशल मीडिया को लेकर जागरूक किया। कम उम्र के बच्चे सोशल एप चलाते समय सावधानी बरते। मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि सरकार में महिलाएं, बा...